पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी मरगां में रविवार को आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव से संबंधित सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन सूचना जारी होने की तिथि से लेकर परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग के नियंत्रण,अधीक्षण और अनुशासन के अधीन होती है। प्रशिक्षण में मास्...