पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनरेगा योजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को मजबूती देने और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण के लिए योजना तैयार की है। योजना के अनुसार जिले की सभी पंचायतों में कुल 2760 यूनिट वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक पंचायत में 12 यूनिट पौधरोपण अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। एक यूनिट में 200 पौधे लगाए जाएंगे। इस प्रकार जिले में कुल पौधारोपण का आंकड़ा 5 लाख 52 हजार पौधों तक पहुंचने की संभावना है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे भी वृक्षों की रक्षा करें, पौधारोपण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाएं और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरा-भरा पर्यावरण दें। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला प्रशासन ने 2530 यूनि...