पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में मखाना बोर्ड की मांग गरमाने लगी है। बिहार का प्रमंडलीय मुख्यालय पूर्णिया में स्थित भोला पासवान शास्त्री एग्रीकल्चर कॉलेज के परिसर में मखाना बोर्ड की स्थापना को लेकर आवाज उठ रही है। मखाना को मिथिला मखाना (बिहार की धरोहर) के नाम से सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ ज्योग्राफिकल इंडिकेशन नंबर 696 (अर्थात जी*आई* टैग) मिथिलांचल मखाना उत्पादक संघ सहवान हाता जनता चौक पोस्ट ऑफिस पूर्णिया बिहार को मिला हुआ है। मिथिलांचल मखाना उत्पादक संघ सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 21, 1860 के अधीन निबंधित संस्था है। भोला पासवान शास्त्री एग्रीकल्चर कॉलेज के डा.* अनिल कुमार, डा.* पंकज कुमार यादव और डा.* पारस नाथ को मिथिला मखाना को जीआई* टैग दिलवाने में समर्पित प्रयास और योगदान के लिए बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ...