पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया समेत आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी और हीट वेव का कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग धूप से बचने के लिए घरों में ही कैद हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि शहरी क्षेत्र में अब तक प्याऊ या शीतल जल की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते नगर निगम और संबंधित विभागों द्वारा पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। जरूरत है सामूहिक प्रयासों और जन-जागरूकता की ताकि गर्मी के इस कहर से सभी सुरक्षित रह सकें। -आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइन जारी : -इस विकट परिस्थिति को देखते हुए आपदा ...