पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। वाह रे चुनाव। जनता को जनार्दन मानने वाले नेता जी का तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। टिकट की हसरत संजोये बैठे हैं। आज सूची आयेगी। कल सूची आयेगी। मगर टिकट को लेकर मंथन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, चाहे वह एनडीए हो या फिर महागठबंधन। अब इस बीच नेताजी को जनता से लेकर जनार्दन तक का ध्यान रखना पड़ रहा है। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में नेताजी के भाग्य लिखने वाले जनता हैं तो पटना से लेकर दिल्ली तक टिकट देने वाले जनार्दन। पूर्णिया जिला में वैसे तो सीट शेयरिंग को लेकर कोई पेंच नहीं है। महागठबंधन यहां सात सीटों में राजद चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ती है। पिछले चुनाव में बायसी, धमदाहा, रूपौली और बनमनखी विधानसभा सीट राजद के पास थी, जबकि पूर्णिया सदर, कसबा, अमौर सी...