पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार पेंशनर समाज पूर्णिया इकाई की आमसभा रविवार को पेंशनर भवन, प्रभात कॉलनी में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के सभापति अरविंद कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने निभाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले एवं आसपास के प्रखंडों से आए पेंशनर सदस्यों की उपस्थिति रही। सभा के दौरान सचिव दिलीप कुमार चौधरी द्वारा वर्षभर के आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके बाद संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया पर्यवेक्षक एवं कटिहार जिला सचिव अर्जुन कुमार तिवारी की देखरेख में पूरी की गई। इस क्रम में 21 सदस्यीय नई कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में...