पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।बिहार में स्कूली शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने शनिवार को पटना स्थित ललित नारायण मिश्रा प्रबंधन संस्थान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग ने नौ प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इन साझेदारियों का असर पूर्णिया जिले में भी साफ दिख रहा है। एजुकेट गर्ल्स और दीपालय संस्थान ने मिलकर जिले के 12 प्रखंडों में विद्यालय से बाहर या अनामांकित 6 से 14 वर्ष की बालिकाओं का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया। इस पहल के तहत अब तक 11 हजार बालिकाओं का नामांकन सरकारी विद्यालयों और मदरसों में कराया जा चुका है। शिक्षा विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना और स्थानीय विद्यालय प्रधानों ने भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग दिया। इस पहल को ...