पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की घोषणा अब धरातल पर उतरने लगी है। पूर्णिया में अंतर्राज्यीय बस अड्डे के निर्माण हेतु 7.12 एकड़ भूमि का अंतर्विभागीय हस्तांतरण स्वीकृत हो गया है। पूर्णिया में स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी एजुकेशन स्थापना की भी अनुमति मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में पूर्णिया में अंतर्राज्यीय बस अड्डे के निर्माण हेतु 7.12 एकड़ भूमि का अंतर्विभागीय हस्तांतरण स्वीकृत मिल गयी है। अब जल्द ही पूर्णिया में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण होगा। साथ ही पूर्णिया में स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी एजुकेशन स्थापना की स्वीकृति भी मिली गयी है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कही है। मंत्री ने बताया क...