पूर्णिया, मार्च 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति बालिका छात्रावास योजना अंतर्गत सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास (100 आसन) का निर्माण किया जायेगा। सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास (100 आसन) में आवासीत छात्राओं को मुफ्त आवासन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन कक्षा की सुविधाएं दी जायेगी तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रत्येक छात्राओं को Rs.एक हजार रुपये का अनुदान एवं मुख्यमंत्री छात्रावास खाद्यान्न आपूर्ति योजना के अन्तर्गत प्रत्येक छात्राओं को 09 कि०ग्रा० चावल और 06 किलोग्राम गेहूँ उपलब्ध कराया जायेगा। सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिला कल्याण पदाधिकारी से छात्रावास के लि...