पटना, फरवरी 16 -- पूर्णिया में अति पिछड़ा समाज की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना की जांच के लिए राजद ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। जांच टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर करेंगे। यह टीम घटनास्थल पर जाकर तथ्यों और मामले की जानकारी प्राप्त करेगा। यह जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सात सदस्यीय टीम में पूर्व मंत्री बीमा भारती, मो. शाहनवाज, विधायक भरत भूषण मंडल, चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक दिलीप यादव, पूर्व प्रत्याशी ईं. नवीन कुमार निषाद हैं। टीम रविवार को ही घटनास्थल पर पहुंची। एजाज अहमद आरोप लगाया कि हाल के दिनों में राज्य में दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इससे बिहार शर्मसार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...