पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया में प्लास्टिक वेस्ट से बनी सड़क, बारिश के साथ बाढ़ में क्षति होगी कम -फोटो : 2 एवं 3 : -अच्छी खबर : ------ -कामाख्या स्थान से मध्य विद्यालय मजरा मुस्लिम टोला वाया बखरीकोल 4 किमी लंबी सड़क बनी -ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया जिला में 2025-26 में लगभग 368 पथों में कालीकरण का कार्य कराएगा -532.50 किलोमीटर में कालीकरण में कुल 5781 एमटी अलकतरा का उपयोग किया जाना है -प्लास्टिक अपशिष्ट के उपयोग से 404.67 एमटी अलकतरा की बचत होगी ---- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में पहली बार प्लास्टिक वेस्ट से सड़क तैयार की गयी है। करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क पर वाहन सरपट भाग रहे हैं। प्लास्टिक वेस्ट से तैयार सड़कों के कई फायदे हैं। पर्यावरण अनुकूल होने के साथ अपशिष्ट वेस्ट का सुरक्षित निपटान भी होगा। साथ ही अलकतरा की खपत में कमी आये...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.