पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा के द्वारा जारी एक पत्र के निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं कौशल कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान पूर्णिया के नेतृत्व में जिले के सभी प्रारंभिक तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्तर पर बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर को केंद्र में रखकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिहार बाल भवन किलकारी पूर्णिया के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज करनेवाले सभी छात्रों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता, परिचर्चा, पेंटिंग ,पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता 29 जुलाई को संपन्न हुई। पूर्णिया जिले के विभिन्न विद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके लिए दो अलग-...