पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया शहर में पॉलिथिन के उपयोग पर सरकार ने वर्षों पहले सख्त प्रतिबंध लगाया था, लेकिन यह प्रतिबंध अब मजाक बनकर रह गया है। न तो शहर की जनता जागरूक है और न ही प्रशासन इस पर कोई सख्ती दिखा रहा है। यही कारण है कि मार्केट से लेकर मोहल्लों तक पॉलिथिन का खुलेआम धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पॉलिथिन पर रोक लगाई थी ताकि नालों में जाम की समस्या से लेकर जल निकासी की परेशानी तक से राहत मिल सके। लेकिन हालात इसके उलट हैं। दुकानदारों से लेकर ग्राहक तक पॉलिथिन को ही प्राथमिकता देते हैं। सब्जी मंडी, किराना दुकान, कपड़े की दुकान, यहां तक कि बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स में भी ग्राहक को पॉलिथिन में ही सामान दिया जाता है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले ...