पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में लाभुकों को प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल 3,54,739 पेंशनधारियों के बीच प्रतिमाह 39 करोड़ 02 लाख 12 हजार रुपए की राशि वितरित की जाती है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की कुल छह प्रमुख पेंशन योजनाएं जिले में सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों को आर्थिक सहारा उपलब्ध कराना है। सभी योजनाओं में पात्र लाभुकों को प्रतिमाह 1100 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है। -मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना : 1,51,502 लाभुकों को मदद -- -मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत पूर्णिया में इस योजना के 1,51,502 लाभुक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना में भी आ...