भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को सुल्तानगंज एयरपोर्ट की घोषणा कर सकते हैं। पीएम मोदी सोमवार को चूनापुर स्थित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं। सुल्तानगंज में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अचानक तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट के लिए चिह्नित सुल्तानगंज की जमीन से संबंधित फाइल फिर से खोली गई है। इसमें पिछली बार आई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के विशेषज्ञों की टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट से लेकर मांगी गई जानकारी से संबंधित तमाम कागजों का अवलोकन किया गया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम ने सभी कागजों की बारीकी से जांच की है। इसमें कृषि विभाग की उस रिपोर्ट को देखा गया है, जिसमें यहां की मिट्टी को जलोढ़ बताया गया है। रिपोर्ट में मौजावार जलोढ़ मिट्टी की प्रकृति बताई गई...