पूर्णिया, जून 4 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत पूर्णिया में 'जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की शुरुआत की गई है। यह छात्रावास आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है। छात्रावास में 100 छात्रों के लिए मुफ्त आवासन एवं मेस की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत चयनित छात्रों को न सिर्फ रहने की सुविधा दी जा रही है, बल्कि प्रति माह Rs.1000 नगद सहायता और 15 किलोग्राम अनाज भी दिया जा रहा है। अनाज में 9 किलो चावल और 6 किलो गेहूं शामिल है। हालांकि, इससे अतिरिक्त भोजन या अन्य व्यक्तिगत आवश्यकताओं का खर्च छात्रों को स्वयं वहन करना होता है। बता दें कि इस तरह की योजनाएं न केवल छात्रों को शिक्षा की ओर प्रेरित करती हैं, बल्कि सामाजिक समानता की दिशा म...