पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में पासपोर्ट केंद्र का एक्सटेंशन होगा। इसके टेक्निकल पैरामीटर को चेक करने के लिए विदेश मंत्रालय में भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी और पटना से आयी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी और पूर्वी जोन के पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार ने बुधवार को पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का निरीक्षण किया। इसके पहले दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में समाहरणालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प का शुभारंभ किया गया। यह कैंप 12 से 14 फरवरी तक निर्धारित है। इस मौके पर एडीएम रवि राकेश, एसडीएम पार्थ गुप्ता, प्रोबेशन आईएएस रोहित कर्दम आदि मौजूद रहे। बता दें कि पूर्णिया के प्रधान डाकघर में 2017 से ही पासपोर्ट सेवा केंद्र चल रहा है। स्वधा रिजवी ने बताया कि पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के विस्ता...