पटना, जुलाई 8 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना की तीखी निंदा की है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस तरह की जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। कहा कि इस तरह की घटना संपूर्ण मानवता को शर्मसार करती है और आदिवासी समाज के प्रति क्रूरता और अंधविश्वास का द्योतक है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। उस परिवार में बचे एक मात्र बेटे की सुरक्षा और उसके पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...