पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में नया इंडस्ट्रियल डेवलप होने वाला है। नया इंडस्ट्रियल एरिया एयरपोर्ट के करीब होगा। इससे पूर्णिया के उद्योग धंधे को नये पंख लगेंगे। औद्योगिक निवेश के साथ आर्थिक समृद्धता आयेगी। युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। इसके तहत पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे के समीप पूर्णिया जिला अंतर्गत केनगर अंचल के मौजा बिठनौली खेमचंद में 119.55 एकड़ रकबा एवं मौजा गणेशपुर में 152.40 एकड़ रकबा एवं मौजा डरवे चकला में 7.70 एकड़ रकवा यानी कुल 279.65 एकड़ रकबा का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना के माध्यम से अधिग्रहण की जायेगी। अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि 66 करोड़ 91 लाख 91 हजार 318 रुपये के व्यय की कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गयी है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि...