पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आज पूर्णिया के कला भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए। इस शोभायात्रा का आयोजन स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। सांसद पप्पू यादव को आयोजन समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिसके लिए उन्होंने आयोजकों और सभी शिवाजी महाराज अनुयायियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के ऐसे महानायक थे, जिनका जीवन साहस, पराक्रम, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उनकी रणनीतियाँ और उनकी नीतियाँ आज भी प्...