नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- बिहार के पूर्णिया में बैसा स्थित अनगढ़ थाना क्षेत्र की मजगामा हाट में एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पंचायत भवन में रखा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए मुख्य सड़क को जामकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सूचना पर डीएम अंशुल कुमार व एसपी स्वीटी सहरावत ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया पर लोग और उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। शुक्रवार की घटना के बाद इलाके में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। पुलिस के बल प्रयोग में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में चल रहा है। एसपी स्वीट...