पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में मंगलवार की रात अमंगलकारी साबित हुई। यहां एक ही थाना क्षेत्र के तीन अलग- अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा पुल, मरंगा एवं फरियानी बस्ती के समीप हुई है। फरियानी बस्ती के पास किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई जबकि कन्टेनर की चपेट में आने से हरदा पुल पर बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। पुलिस ने कन्टेनर को टॉल प्लाजा के समीप से बरामद किया है। कन्टेनर का चालक फरार बताया जा रहा है। -: कन्टेनर की चपेट में आई बाइक, दो का निकला दम: -------------------- -मंगलवार रात करीब 9.30 बजे कन्टेनर की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान...