पूर्णिया, अगस्त 12 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से कला भवन नाट्य विभाग द्वारा चल रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम का आयोजन 2 से 15 अगस्त 2025 तक हो रहा है, जिसके अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय बांग्ला भट्टा दुर्गाबाड़ी में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर जनजागरूकता फैलाई। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय लोकविद पुरस्कार से सम्मानित विश्वजीत कुमार सिंह, यूथ हॉस्टल्स ऑफ एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ए.के. बोस, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव दास, नाट्य विभाग के निर्देशक कुंदन कुमार सिंह और वरिष्ठ रंगकर्मी अंजनी श्रीवास्तव ने किया। विद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली ततमा टोली और भट्टा इलाके से गुजरते हुए लोगों को...