एक संवाददाता, जुलाई 11 -- बिहार के पूर्णिया जिले में मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेटगामा में डायन बिसाही के आरोप में पांच व्यक्तियों की जलाकर हत्या के मामले के बाद अब मीरगंज थाना अंतर्गत रंगपूरा दक्षिण पंचायत के कजरा में डायन होने के आरोप में महिला मीरा देवा पर आधे दर्जन लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। मीरगंज थाना में इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह वाकया मीरगंज थाना अंतर्गत रंगपूरा दक्षिण पंचायत के कजरा गांव से सामने आया है। महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर दबंगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। पीड़ित महिला रंगपुरा दक्षिण पंचायत के कजरा वार्ड 13 की निवासी मीरा देवी ने बताया कि 10 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही प्रमोद साह अपने पांच सहयोगियों के साथ उनके घर पहुंचे और डायन कहकर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद हमलावरों ने ईंट-पत्थर से हमला...