पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया,। पूर्णिया में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर जल्द स्थापित होने वाला है। इससे एमएसएमई सेक्टर को बूम मिलने वाला है। सिर्फ पूर्णिया ही नहीं बल्कि सीमांचल में भी तकनीकी उन्नयन, कौशल विकास और उत्पाद विकास होगा। उद्यमियों और उनकी श्रम क्षमता में वृद्धि होगी। इससे उत्पादकता, दक्षता और उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही नए बाजारों तक पहुंच भी संभव होगी। यह सेंटर क्षेत्रीय एमएसएमई के लिए तकनीकी नवाचार और दक्षता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही युवाओं को उन्नत प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा, जिससे पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा। पूर्णिया में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर के लिए 10 हजार वर्ग गज जमीन की तलाश है। पूर्णिया में उद्योग को बढ़ावा के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम ...