भागलपुर, जून 25 -- पूर्णिया। पूर्णिया में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर होगा स्थापित होने वाला है। इससे एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। सेंटर स्थापित करने से पहले सर्वे के लिए पटना से टीम पहुंची है। पूर्णिया में उद्योग को बढ़ावा के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की पहल पर स्थापित होने वाले सेंटर के लिए 10000 वर्ग फीट जगह चाहिए। बिल्डअप एरिया नहीं मिलने पर जमीन चिन्हित की जायेगी। इस सेंटर के स्थापित होने से यहां उन्नत टेक्नोलॉजी के मशीन, ट्रेनिंग समेत अन्य सुविधाएं उद्यमियों को मिल पाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...