पूर्णिया, जून 12 -- बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। गोली लगने से एक पक्ष के शेहर अली (60) और दूसरे पक्ष से सैफुद्दीन (35) की मौत हो गई। वहीं मुरसलीन गंभीर रूप से घायल है। उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना जलालगढ़ के भरेली गांव में मंगलवार की शाम की है। घटना से पूरे इलाके मे घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ़ थाना की पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायल को इलाज के लिए भेजा। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया। गोली चलने की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थ...