संवाददाता, अप्रैल 26 -- पूर्णिया के अमौर प्रखंड क्षेत्र के धुरपैली पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या-17 बलुआटोली के शहनगांव में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होकर फटने की घटना में हुई अगलगी में दो बच्चों के झुलसने से मौत हो गयी है। वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य तीन लोगों का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह सात बजे उस समय घटी, जब चाय बनाते समय सिलेंडर की गैस लीक हो गई और देखते ही देखते आग ने रसोई को चपेट में ले लिया। इस घटना में फेकनी (40 वर्ष), मो इस्तखार (14 वर्ष), मो सराफत (5 वर्ष), मो अरमान (8 वर्ष), मो मंजूर (23 वर्ष) जो गंभीर रूप से झुलसने पर परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मो इफ्तखार और मो सराफत की मौत हो गई है। घटना की सू...