पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में इस वर्ष 01 अप्रैल से 15 मई तक गेहूं अधिप्राप्ति के आंकड़े निराशाजनक रहे हैं। सहकारिता विभाग ने जिले के लिए 4000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन वास्तविकता में मात्र 14 मीट्रिक टन गेहूं ही खरीदा जा सका है। यह लक्ष्य का एक छोटा हिस्सा है, जिससे सरकार की खरीद नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्णिया जिले में गेहूं अधिप्राप्ति इस बार मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है। किसानों की बदलती प्राथमिकताओं और बाजार की ऊँची दरों ने सरकारी योजना की सफलता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सरकार को लक्ष्य के अनुसार अधिप्राप्ति करनी है तो उसे बाजार दर से प्रतिस्पर्धी समर्थन मूल्य तय करना होगा और किसानों को सरकारी प्रणाली से जोड़ने के लिए सुव...