हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 11 -- बिहार के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के घर से विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की छापेमारी में कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है। एसवीयू ने गुरुवार को तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (RDDE) वीरेंद्र नारायण के पटना, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की। रेड में शिक्षा अधिकारी के ठिकानों से 4.59 करोड़ रुपये आय से अधिक चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। जांच टीम को अधिकारी के नाम पर पूर्णिया में 4 मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स और नोएडा में फ्लैट के कागज भी मिले हैं। इसके अलावा आरडीडीई के आवासीय परिसर से 14 लाख रुपये कैश सहित 29 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए। बरामद नोट गिनने के लिए एसवीयू को मशीन मंगानी पड़ी। साथ ही वीरेंद्र नारायण के विभिन्न बैंक खाता एवं एफडी में लगभग 50 ...