पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर गठित जांच दल ने एक युवक के पास से दो लाख पांच हजार रूपये बरामद किया है। वह किशनगंज से पूर्णिया की ओर बाइक से आ रहा था। टीम ने उसे रोककर जांच की तो उसके मोटरसाइकिल से रूपये बरामद किए गए। युवक की पहचान किशनगंज निवासी आरिफ अंसारी के रूप में हुई है। टीम ने युवक से जब रूपये को लेकर पूछताछ की तो उसने संतोषप्रद जबाव नहीं दिया। टीम में शामिल डंगराहा ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बरामद रूपये को मजिस्ट्रेट की निगरानी में जब्त कर लिया गया है। युवक को बायसी थाना लाया गया है, जहां उससे पीआर बॉण्ड लिया जा रहा है। पीआर बॉण्ड पर युवक को जाने की अनुमति दी जाएगी। टीम में राज्य कर संयुक्त आयुक्त शिवनारायण पासवान एवं कुशेश्वर राऊत, मद्य निषेध के सहायक आयुक्त नीरज कुमार रंजन,...