पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने पूर्णिया जिले में फर्जी डाक्टरों के द्वारा इलाज से लोगों की मौत पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया एवं आईएमए अध्यक्ष को पत्र लिखकर पूर्णिया में डाक्टरों की डिग्री की जांच की मांग करते हुए कहा कि जनहित में सच्चे और अच्छे डाक्टरों की सूची तैयार कर जारी की जाए। आईएमए और जिला प्रशासन पूर्णिया जनता के हित में फर्जी डिग्री प्राप्त चिकित्सक का सत्यापन करे और जनता को जानकारी दे। ताकि जनता के जानमाल की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्णिया चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी है। आज के समय पूर्णिया में फर्जी डिग्री प्राप्त डाक्टर की संख्या बढ़ी है। ये फर्जी डाक्टर बीमार लोगों का गलत ईलाज कर देते हैं। इसके बाद मरीज को रेफर कर देते हैं। कई मरीजों...