पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के अधिकारों की रक्षा और उनके साथ होने वाले अन्याय को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पूर्णिया जिले में वर्ष 2020 से अप्रैल 2025 तक कुल 1084 उत्पीड़न के मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में राज्य सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को 11 करोड़ 97 लाख 88 हजार 544 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है। हालांकि एससी/एसटी उत्पीड़न के मामले समाज के लिए चिंता का विषय हैं, लेकिन सरकार की ओर से मिल रही राहत और प्रशासन की तत्परता से यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में ऐसे अपराधों में कमी आएगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा। यह अधिनियम अनुसूचित जातियों और जनजातियों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और भेदभाव को रोकने के लिए 1989 ...