एक संवाददाता, अगस्त 23 -- पूर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद के वार्ड 24 स्थित सुभाष नगर हांडी टोल के एक साथ पांच लोगों की शुक्रवार को कोसी धार में डूबने से हुई मौत के बाद मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह के समय सभी पांचों शवों का पोस्टमार्टम के बाद पांच अलग-अलग एम्बुलेंस से हाड़ी टोल लाते ही मानो मोहल्ले के लोगों की आंखें आंसू से भर आईं। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की मां, पिता और दादा-दादी सदमे में हैं। जिस समय शव मोहल्ले में पहुंचे उस समय सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता, कसबा पुलिस प्रशासन के अलावे कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार, अंचलाधिकारी रीता कुमारी, थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन के अलावा कई पुलिस बल के जवान विधि व्यवस्था को लेकर मौजूद दिखे। हालांकि मोहल्ले के लोग अपनी मांग पर अड़ गए जबतक कोसी धार में बन...