पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर में लगातार बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या और उससे लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब नगर निगम ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इस प्लान को अमलीजामा पहनाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। नए साल से आवारा कुत्तों की खोज और उन्हें सुरक्षित रूप से शेल्टर होम तक ले जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। एक आंकड़े के अनुसार पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में जहां कुल 46 वार्ड हैं। वहीं प्रत्येक वार्ड में औसतन 50 आवारा कुत्तों की उपस्थिति मानी जा रही है। इस तरह शहर में कम से कम 2300 आवारा कुत्ते खुले में घूमते नजर आते हैं, जिससे न सिर्फ राहगीरों में डर बना रहता है, बल्कि कुत्ते काटने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। नगर निगम इस समस्या से निपटने के लिए डॉग कैचि...