पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पूर्णिया जिले में उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जीएमसीएच परिसर स्थित एएनएम स्कूल में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आर. पी. मंडल ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से आए चलंत चिकित्सा दल के चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं एएनएम शामिल हुए। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम), आरबीएसके के नोडल पदाधिकारी, जिला आरबीएसके समन्वयक, डीईआईसी के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा डीएम एंड ईओ की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कार्यक्रम से संबंधित विगत तीन माह की उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कुछ प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बच्चों की स्वा...