किशनगंज, सितम्बर 2 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। पूर्णिया स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय के रविवंश नारायण स्मारक सभागार में 'इंटैक नेशनल हेरिटेज क्विज 2025 का सिटी लेवल राउंड आयोजित किया गया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) के पूर्णिया चैप्टर द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें शहर के 18 स्कूलों से कुल 125 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय धरोहर, संस्कृति, इतिहास, और स्थानीय विरासत के प्रति विद्यार्थियों में जिज्ञासा एवं जागरूकता बढ़ाना है। क्विज़ प्रतियोगिता के प्रीलिम्स राउंड में कुल 20 प्रश्न पूछे गए, जिसके बाद छ: चिंहित टीमों को मंच राउंड के लिए चुना गया। तारा चन्द्र धानुका एकेडमी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इन शीर्ष छह टीमों में अपनी जगह सुनिश्चित की, जिससे विद्यालय...