भागलपुर, मई 3 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चुनावी तैयारी शुरू हो गयी है। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) दो मई को शुरू किया गया। 21 मई तक एफएलसी का कार्य निर्धारित है। वीवीपैट वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में एफएलसी कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 14 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा कार्य संपादित किया जा रहा है। इसके निरीक्षण के लिए आज निर्वाचन आयोग की टीम भी पूर्णिया आ रही है। पूर्णिया जिलान्तर्गत कुल 4870 बीयू, 3699 सीयू एवं 4068 वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की जायेगी। वर्तमान में जिले सभी भंडारित बीयू, सीयू एवं वीवीपेट इसीआईएल कम्पनी द्वारा विनिर्मित एवं एम-3 मॉडल का है।

हिंदी हिन्दुस्तान...