पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में अव्यवस्थित विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को विधायक विजय खेमका ने कड़ी फटकार लगाई है। पटना से विभाग द्वारा पर्याप्त पावर सप्लाई उपलब्ध कराए जाने के बावजूद पूर्णिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने का औचित्य बताने को अधिकारी से कहा है। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में घर घर बिजली पहुंच गयी है। इसमें बिजली विभागकर्मी की मेहनत है। उन्होंने रजनी चौक से लाइन बाजार तक सड़क चौड़ीकरण के बाद पोल शिफ्टिंग कार्य और ट्री कटिंग कार्य को निर्धारित समय-सीमा में शीघ्र पूरा करने का निर्देश अधिकारी को दिया। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सड़क ...