पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में अपशिष्ट प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। जिला समन्वयक रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 368 पथों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 710 किलोमीटर होगी। इनमें से 532.5 किलोमीटर पथों में कालीकरण का कार्य किया जाना है। इस परियोजना के तहत अनुमानित रूप से कुल 5781 मैट्रिक टन अलकतरा का उपयोग होना है, जिसमें प्लास्टिक अपशिष्ट के मिश्रण से लगभग 404.67 मैट्रिक टन अलकतरा की बचत संभव होगी। यह न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से फायदेमंद है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक साबित ...