पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को पूर्णिया जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जिला कार्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक काला बिल्ला पहन कर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया तो वे आगे और कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में सेवा शर्तों में सुधार, पदोन्नति, भत्ता वृद्धि एवं कार्यस्थल की सुरक्षा शामिल हैं। कर्मचारियों ने स...