पूर्णिया, जुलाई 8 -- पूर्णिया, केके पप्पू-मिथिलेश। जिला के रानीपतरा गांव से आई यह खबर पूरे समाज को झकझोर देने वाली है। अंधविश्वास के कारण गांव में बच्चों की मौत के पीछे 'डायन का साया मानकर ग्रामीणों ने एक ही आदिवासी परिवार के पांच महिला-पुरुषों को पहले बेरहमी से ना केवल पीटा बल्कि पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इस वीभत्स हत्या कांड के बाद गांव के अधिकतर लोग अपने घर छोड़कर फरार हैं। गांव सुनसान और डर के साए में जी रहा है। रानीपतरा गांव में बीते कुछ सप्ताहों से बच्चों की तबीयत बिगड़ने और मौत के मामले सामने आ रहे थे। निरक्षर और अंधविश्वास से जकड़े ग्रामीणों ने इन मौतों का कारण गांव की एक महिला सीता देवी को बताया। धीरे-धीरे गांव में यह बात फैल गई कि सीता देवी डायन है और वही बीमारी फैला रही है...