पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया महिला महाविद्यालय में ली गई संविधान की शपथ पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था ,यह भविष्य की दिशा दिखने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हमें अपने अधिकार तो याद रखते हैं लेकिन कर्तव्य को भी पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने सामाजिक न्याय की अवधारणा को धरातल पर उतारा। एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि संविधान को और भी उपयोगी बनना होगा। भारतीय संविधान विश्व का सबसे अनूठा संविधान है। भारतीय संविधान लचीलापन भी है ,जिसक...