पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा 57 वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयां छात्राओं और स्वयंसेवकों में सामुदायिक सेवा भावना का विकास एवं उनके व्यक्तित्व में निखार लाने का काम कर रहे हैं। इस महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। यहां के स्वयंसेवकों ने सामुदायिक कार्यों व रचनात्मक कार्यों में भागीदारी द्वारा अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का काम किया है। एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर राकेश रोशन सिंह ने बताया कि एनएसएस की स्थापना...