भागलपुर, नवम्बर 15 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया महिला महाविद्यालय 47 बिहार बटालियन एनसीसी की टीम सीएटीसी कैंप में भाग लेने हेतु शनिवार को भागलपुर रवाना हो गई। प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने टीम को रवाना करते समय अपने संबोधन में कहा कि एकता और अनुशासन हमें इन एनसीसी कैडेट से सीखना चाहिए। चाहे राष्ट्र प्रेम की भावना हो ,राष्ट्रहित की बात हो अथवा सामाजिक दायित्व निर्वहन की बात हो हर समय एनसीसी के कैडेट्स आगे रहते हैं। इन्होंने अपने जोश और जज्बे से पूर्णिया महिला महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। प्रधानाचार्य ने सभी को सुखद सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। एनसीसी आफिसर डॉ नीतू कुमारी के नेतृत्व में 20 कैडेट एवं अंडर ऑफिसर भावना कुमारी भी एसएम कॉलेज भागलपुर गई है। यह सीएटीसी कैंप 15 से 24 नवंबर तक एसएम कॉलेज भागलपुर में आय...