पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया महिला महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक दिन ,एक घंटा और एक साथ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा शक्ति ही कल के राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता एवं साफ सफाई केवल शिक्षा और उन्नति के लिए आवश्यक नहीं बल्कि यह स्वस्थ समाज और जीवन स्तर के लिए भी अनिवार्य हैं। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी न केवल अपने अध्ययन में आगे बढ़े बल्कि स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं । एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश ...