पूर्णिया, अप्रैल 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला महाविद्यालय के बीबीए विभाग में समय प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य सह निदेशक डॉ रीता सिन्हा एवं बीबीए समन्वयक डॉ. संजय कुमार दास , बीबीए विभाग के फैकल्टी डॉ सतीश कुमार साहा ,डॉक्टर गरिमा मिश्रा, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रियेश रंजन, उत्तम कुमार मिश्रा, अनिकेश आनंद, डॉ राकेश रोशन सिंह एवं डॉक्टर प्रमोद कुमार आदि कार्यशाला में शामिल हुए। कार्याशाला में कहा गया कि समय प्रबंधन का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इन बातों को कार्यशाला के माध्यम से प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रायोगिक उदाहरण के द्वारा लोगों के बीच समय प्रबंधन के महत्व को प्रस्तुत किया l बीबीए विभाग के निदेशक ने छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यशाला को बहुत ही स...