पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया महिला महाविद्यालय के इग्नू सेंटर में दिसंबर 2025 की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। सोमवार को पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू सेंटर के निदेशक प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने परीक्षा का निरीक्षण किया। साथ ही परीक्षा को लेकर इग्नू सेंटर की तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया और व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए निर्देश दिया। इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राकेश रोशन सिंह ने बताया कि सोमवार को द्वितीय पाली में 93 परीक्षार्थियों में 82 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो बजे दोपहर से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई l परीक्षार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल परीक्षा केंद्र पर लाना प्रतिबंधित है। ऐसा निर्देश एवं सूचना सभी परीक्षार्थियों को दे द...