पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महाविद्यालय के महर्षि मेंही दास प्रेक्षागृह में चर्चित युवा कवि रंजित तिवारी की प्रथम काव्य कृति ''समय के रंग '' पर साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक चौपाल चटकधाम, रचनाकार प्रकाशन एवं पूर्णिया महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर जिले के कई साहित्यकार, कवि और साहित्य प्रेमियों ने रंजित तिवारी को उनकी प्रथम कृति के लिए बधाई देते हुए उनके सृजन पर विचार साझा किए। सौ पृष्ठों के इस संग्रह में 65 कविताएं सम्मिलित हैं, जो समाजवाद, मानवीय चेतना और समय के विविध रंगों को उकेरती हैं। प्रथम सत्र में पुस्तक परिचर्चा हुई, जिसकी अध्यक्षता आकाशवाणी से सेवानिवृत निदेशक व कवि विजय नंदन प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि विद्या बिहार आवासीय विद्यालय के प...