पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया से मधेपुरा के बीच नेशनल हाईवे 107 का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लेने का दावा एनएचएआई अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। पूर्णिया से मधेपुरा तक रोड निर्माण का अधिकांश कार्य पूरा भी कर लिया गया है। मगर अंडर पास निर्माण में जमीन की पेंच और आरओबी के लिए रेलवे की क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण अंडरपास और आरओबी का निर्माण पूरा होने में वक्त लग सकता है। सरसी चौराहे पर स्टेट हाइवे और नेशनल हाईवे का मिलन होता है। सड़क हादसे की यहां प्रबल संभावना रहती है। इसको देखते हुए यहां पर अंडर पास का निर्माण होना है। मगर जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सरकारी तंत्र के मुताबिक यह जमीन उनकी है जबकि जमीन के मालिक अपनी रसीद दिखा रहे हैं। वनभाग में भी जमीन की पेंच के कारण अंडर पास का काम शिथिल हो गया है। बनम...